डोनाल्ड ट्रम्प आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि अमेरिकी प्रेसिडेंट को कितनी सैलरी और क्या सुविधाएं मिलती हैं.

डोनाल्ड ट्रम्प आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. अमेरिका के प्रेसिडेंट को दुनिया के सबसे पावरफुल नेता में गिना जाता है. बेहतरीन सैलरी के साथ-साथ इन्हें खास सुविधाएं भी दी जाती हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति को कितनी सैलरी और क्या सुविधाएं मिलती हैं.
कितनी सैलरी मिलती है अमेरिकी राष्ट्रपति को?
अमेरिकी राष्ट्रपति को हर साल $400,000 (लगभग 3.36 करोड़ रुपये) की सैलरी मिलती है. यह वेतन 2001 में अमेरिकी कांग्रेस द्वारा तय किया गया था. संविधान के मुताबिक, राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान उनकी सैलरी में कोई बदलाव नहीं किया जाता.