BLOG

अमेरिका से इटली तक एलन मस्क का विरोध, सड़कों पर लटकाए गए पुतले, जानिए क्यों खिलाफ हुए लोग

Elon Musk News: एलन मस्क पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम में नाजी सलामी करने का आरोप लगा है. इस वजह से उनके खिलाफ इटली में प्रदर्शन किया गया.

Elon Musk Nazi Salute: हाल ही में अरबपति टेक दिग्गज एलन मस्क पर नाजी सैल्युट करने का आरोप लगा. इसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हुई. यह मामला तब शुरू हुआ जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मस्क की ओर से किए गए इशारे को नाजी सलामी की तरह माना गया.

सोशल मीडिया पर मस्क के इशारे की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो गईं. आलोचकों ने इस इशारे को नाजी जर्मनी के फासीवादी प्रतीक के रूप में देखा गया. हालांकि, मस्क ने इन आरोपों को खारिज किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “सच कहूं तो उन्हें (विरोधियों को) बेहतर गंदी चालों की जरूरत है. हिटलर को जोड़कर किसी पर हमला करने वाला मामला बेहद बोरियत भरा हो गया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *