ओडिशा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए 20 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण के जरिए चयनित होंगे.
Odisha Police Recruitment 2025: पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. ओडिशा सरकार ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में सब इंस्पेक्टर के कुल 609 पदों पर भर्ती की जाएगी. अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर आर्म्ड के 253 पद भरे जाएंगे. साथ ही स्टेशन अफसर फायर सर्विस के 47 पद और असिस्टेंट जेलर के 24 पदों पर ये अभियान भर्ती करेगा.
लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षण के लिए पात्र माने जाएंगे. आवेदन का लिंक ओडिशा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर एक्टिव कर दिया गया है.
Odisha Police Recruitment 2025: जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. स्टेशन ऑफिसर फायर सर्विस पद के लिए उम्मीदवार का साइंस या इंजीनियरिंग में स्नातक होना चाहिए.
Odisha Police Recruitment 2025: आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र सीमा की बात करें तो नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
Odisha Police Recruitment 2025: ये है चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा (OMR बेस्ड)
- सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQs) होंगे.
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है.
- गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी.
- फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
- फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
Odisha Police Recruitment 2025: ये हैं जरूरी डेट्स
आवेदन शुरू होने की तारीख: 20 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तारीख: 20 फरवरी 2025
Odisha Police Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.
- उम्मीदवार odishapolice.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं.
- उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए कैसे भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह तय डेट के अंदर ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर लें. लास्ट डेट निकल जाने के बाद उन्हें आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा. उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
#newsindia37.com