
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स मिलता नहीं दिख रहा है. फिल्म को रिलीज हुए दो दिन हुए हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करती नहीं दिख रही.
Emergency Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ भारी विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कई बार रिलीज डेट टलने के बाद पर्दे पर आई फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स मिलता नहीं दिख रहा है. पहले दिन स्लो ओपनिंग के बाद फिल्म दूसरे दिन भी अच्छा कलेक्शन करने में नाकाम रही है.
‘इमरजेंसी’ के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स की मानें तो ‘इमरजेंसी’ ने पहले दिन 3.11 करोड़ रुपए से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म को वीकेंड का कोई खास फायदा मिलता नजर नहीं आया. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को ‘इमरजेंसी’ ने भारत में 3.50 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस तरह दो दिन में कंगना रनौत की पीरियड-ड्रामा ने कुल 6.61 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
बॉक्स ऑफिस पर ‘आजाद’ से टकराई ‘इमरजेंसी’
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का सामना बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की फिल्म ‘आजाद’ से हुआ. इस फिल्म से अमन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. ‘आजाद’ भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करने में कामयाब नहीं रही है. ऐसा लगता है कि दोनों फिल्मों के क्लैश में कलेक्शन का बंटवारा हो गया है. जहां ‘इमरजेंसी’ ने दो दिन में 6.61 करोड़ कमाए हैं तो वहीं ‘आजाद’ ने दो दिन में 3 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है.
10 साल से हिट को तरस रहीं कंगना रनौत
बता दें कि कंगना रनौत के खाते में पिछले 10 साल से एक भी हिट फिल्म नहीं आई है. साल 2015 में रिलीज हुई ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ उनकी आखिरी हिट फिल्म थी. इसके बाद ‘आई लव न्यू यॉर्क’, ‘कट्टी बट्टी’, ‘रंगून’ और ‘सिमरन’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. 2019 की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई. इसके बाद कंगना ‘जजमेंटल है क्या’, ‘पंगा’, ‘थलाईवी’, ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ में नजर आईं, लेकिन ये तमाम फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं.
#newsindia37.com